दक्षिण अफ्रीका को मिला 223 रनों का लक्ष्य
२४ फ़रवरी २०११दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नाकाम रही और पूरी टीम 47.3 ओवरों में 222 रन बनाकर आउट हो गई.
स्मिथ ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिन गेंदबाज जोहान बोथा से करवाई. उनका यह प्रयोग सफल रहा और बोथा ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पारी की तीसरी गेंद पर ही पैवेलियन की राह दिखा दी. गेल ने सिर्फ दो रन बनाए.
इसके बाद डैरेन ब्रावो और डिवान स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की स्थिति को सुधारा, लेकिन बोथा ने अपने दूसरे स्पैल की शुरुआत में ब्रावो को आउट करके वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया. ब्रावो ने 82 गेंदों का सामना करके आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए.
इसके बाद ड्वान ब्रावो ने 37 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर वेस्टइंडीज को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. शिवनारायण चंद्रपाल ने 31 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका के नवोदित स्पिनर इमरान ताहिर ने 41 रन देकर चार विकेट लिए. डेल स्टेन ने 24 रनों पर तीन, जबकि बोथा ने 48 रनों पर दो विकेट लिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः ए कुमार