दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट खेलेगा भारत
३ जनवरी २०१०टेस्ट मैच नागपुर और कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि कानपुर, जयपुर और अहमदाबाद में वनडे मैचों का मुक़ाबला होगा. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक़ भारत और दक्षिण अफ्रीका को पांच वनडे मैच खेलने थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की अपील पर दक्षिण अफ्रीका 2 टेस्ट मैच और 3 वन डे खेलने के लिए राज़ी हो गया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने मैच की पक्की तारीख़ अभी नहीं बताई है.
पहले नंबर की क़वायद
भारत टेस्ट क्रिकेट में पहले नंबर की टीम है लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक़ उसे इस महीने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद अगले 10 महीने ख़ाली बैठना था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से अंकों के आधार पर उससे आगे निकल सकती थी.
भारत दो टेस्ट मैच खेल कर अपनी स्थिति मज़बूत करना चाहता है. हालांकि इसका उलटा असर भी पड़ सकता है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर की टेस्ट टीम है और हाल के दिनों में बेहद मज़बूत साबित हुई है. अगर उसने भारत को दोनों टेस्ट मैचों में हरा दिया, तो समीकरण उलट सकते हैं.
फिर भी दोनों मज़बूत टीमों के बीच एक अच्छे मुक़ाबले की गारंटी तो है ही.
हाल के दिनों में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की काफ़ी मदद की है. पिछले साल जब सुरक्षा कारणों से भारत में आईपीएल नहीं खेला जा सका था तो शॉर्ट नोटिस पर दक्षिण अफ्रीका ट्वेन्टी 20 मैच अपने देश में कराने पर राज़ी हो गया था. आईपीएल बेहद कामयाब रहा था. इसके बाद शॉर्ट नोटिस पर ही दक्षिण अफ्रीका भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलने के लिए भी तैयार हो गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे