ट्रंप ने कहा, भारत और पाकिस्तान के संघर्ष में 5 विमान गिरे
१९ जुलाई २०२५अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस दावे के बाद भारत की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने लिखा, "ट्रंप ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में 5 जेट मार गिराए गए. इसके साथ ही, 24वीं बार, उन्होंने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान का युद्ध उन्होंने व्यापार की धमकी देकर रुकवाया. ट्रंप लगातार यह दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने कारोबार की खातिर देश के सम्मान से क्यों समझौता किया."
ट्रंप का लड़ाकू विमान गिरने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बयान व्हाइट हाउस में एक डिनर के दौरान दिया. अपनी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, "विमान हवा में गिराए जा रहे थे. चार या पांच, लेकिन मुझे लगता है कि पांच जेट गिराए गए थे.” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे या फिर किसके कितने विमान गिरे.
पाकिस्तान का दावा है कि मई 2025 में चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष में उसने भारत के पांच विमान गिराए. भारत के टॉप सैन्य जनरल ने भी मई के आखिर में कहा था कि झड़प के पहले दिन नुकसान के बाद भारत ने रणनीति बदली और बढ़त बनाई.
दूसरी तरफ भारत ने भी पाकिस्तान के कुछ विमान गिराने का दावा किया है. इस्लामाबाद का कहना है कि उसका कोई लड़ाकू विमान नहीं गिरा. लेकिन पाकिस्तान ने यह जरूर स्वीकार किया कि उसके एयरबेस पर हमले हुए.
ट्रंप बार बार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने परमाणु हथियार वाले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया. 10 मई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर उन्होंने सबसे पहले संघर्ष विराम का एलान किया. पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का पूरा श्रेय ट्रंप को दिया, वहीं भारत लगातार कह रहा है कि सीजफायर में ट्रंप की कोई भूमिका नहीं है.
कैसे शुरू हुआ भारत और पाकिस्तान के बीच हाल का सैन्य संघर्ष
दोनों देशों के बीच सात मई को शुरू हुआ यह सैन्य संघर्ष, पहलगाम हमलेका नतीजा था. नई दिल्ली का आरोप है कि 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इन हमलों में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय कश्मीरी युवक की चुन चुनकर हत्या की गई. इस्लामाबाद ने इन आरोपों का खंडन किया और एक तटस्थ जांच की मांग की.
इसके बाद सात मई की तड़के भारत ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. उसी दौरान भारत के कुछ लड़ाकू विमान क्रैश होने की बात भी सामने आईं. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने एयर टू एयर संघर्ष में भारत को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद अगले तीन दिन तक दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों, ड्रोनों और तोपों से हमला करते रहे.
भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रंप
भारत लगातार कहता रहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष या देश का दखल स्वीकार नहीं किया जाएगा. लेकिन ट्रंप लगातार भारत और पाकिस्तान के संघर्ष का जिक्र कर नई दिल्ली को अहसज कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अमेरिका एशियाई पार्टनरों का सहारा लेना चाहता है. इस रणनीति में भारत की अहम भूमिका है. यही वजह है कि बीते दो दशकों में भारत और अमेरिका के बीच हर तरह का सहयोग बढ़ा है. भारत जहां अमेरिका का नया साझेदार बन रहा है, वही पाकिस्तान, वॉशिंटन का पुराना सहयोगी है. लेकिन ट्रंप के बयान भारत सरकार के लिए गले की फांस से बनते जा रहे हैं.