टी-20 से ज़्यादा टेस्ट खेलना चाहते हैं सहवाग
२ सितम्बर २००९सहवाग का कहना है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट का अब भी अलग रुतबा है. उन्होंने कहा, "निजी तौर पर मैं ट्वेन्टी 20 क्रिकेट से ज़्यादा टेस्ट मैच और वनडे क्रिकेट खेलना चाहता हूं. हालांकि मैं जानता हूं कि ट्वेन्टी 20 बेहद लोकप्रिय हो गए हैं. मैं हर साल आठ से दस टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं." वह आईसीसी पुरस्कारों के नामांकन से जुड़े एक समारोह में मुंबई में थे.
सहवाग ने क्रिकेट के तीनों रूपों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है. उन्हें मौजूदा वक्त के सबसे ख़तरनाक ओपनर बल्लेबाज़ों में गिना जाता है, जबकि वनडे और ट्वेन्टी 20 में भी उन्होंने बहुत सी तूफ़ानी पारियां खेली हैं.
सहवाग के पहले भारत के हरभजन सिंह ने भी ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात कही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वार्न और पाकिस्तान के रन मशीन कहे जाने वाले ज़हीर अब्बास का कहना है कि वनडे मैचों की संख्या कम कर दी जानी चाहिए. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तो अपने घरेलू कार्यक्रम में वनडे मैचों को ख़त्म कर दिया है.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः महेश झा