ज़हीर चोटिल, वनडे में खेलना तय नहीं
१८ फ़रवरी २०१०सूत्रों का कहना है कि ज़हीर की जगह टीम में एस श्रीसंत को लिया जा सकता है. सीरीज़ का पहला मैच 21 फ़रवरी को जयपुर में खेला जाएगा. ज़हीर को कोलकाता टेस्ट में बुधवार को चाय के बाद से ही बाहर बैठना पड़ा. आईसीसी के नियम कहते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी मैदान से बाहर रहता है, तो उसे गेंदबाज़ी या फिर बल्लेबाज़ी करने से पहले उस वक़्त की भरपाई करनी पड़ती है.
नियम के मुताबिक़, "अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान आठ मिनट से ज़्यादा मैदान पर मौजूद नहीं रहता है तो उसे फिर से गेंदबाज़ी तभी करने की अनुमित मिलेगी, जब वह उतना वक़्त मैदान पर गुज़ारे, जितनी देर के लिए बाहर बैठा था." वक़्त की यह पेनल्टी अगले दिन के खेल या दूसरी पारी तक भी जारी रहती है."
ज़हीर गुरुवार को कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन खेलने नहीं उतरे. टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन का कहना है, "ज़हीर ख़ान की जांघ की मांसपेशियों में अकड़न आ गई है. उन्हें आइस ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कल देखते हैं कि उन्हें इससे कितना आराम मिलेता है."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार