छह महीने में भारतीयों ने कॉस्मेटिक्स पर खर्च किए 5000 करोड़ रुपये
पिछले छह महीनों में भारतीय ग्राहकों ने पांच हजार करोड़ रुपये खर्च कर 10 करोड़ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदे. जिनमें से 40 फीसदी से अधिक ऑनलाइन खरीदे गए.
कॉस्मेटिक्स का क्रेज
कांतार वर्ल्ड पैनल के एक शोध से पता चला है कि भारत के शीर्ष 10 शहरों में छह महीनों में लिपस्टिक, नेल पॉलिश और आईलाइनर जैसी 10 करोड़ से अधिक कॉस्मेटिक चीजें बेची गईं. भारत में इस तरह का पहला शोध हुआ है.
महिलाओं के दफ्तर जाने से मांग बढ़ी
इस रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी करने वालों में ज्यादातर कामकाजी महिलाएं हैं
कौन से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ज्यादा बिके
इस रिपोर्ट से पता चला कि होंठों से जुड़े 3.1 करोड़ प्रोडक्ट्स बिके, इसके बाद नाखून से जुड़े 2.6 करोड़ और आंखों से जुड़े 2.3 करोड़ प्रोडक्ट्स बिके.
भारत में बढ़ रही है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की मांग
कांतार वर्ल्ड पैनल डिविजन, साउथ एशिया के एमडी के. रामाकृष्णन कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के कार्यबल में शामिल होने से भविष्य में इस सेक्टर में और सुधार होगा.
एशिया दुनिया का सौंदर्य केंद्र
रामाकृष्णन कहते हैं, "एशिया पहले से ही दुनिया का सौंदर्य केंद्र है, दक्षिण कोरिया जैसे देश दुनिया भर में ब्यूटी ट्रेंड्स स्थापित कर रहे हैं."
कितना खर्च कर रहे ग्राहक
पिछले छह महीनों में भारतीय ग्राहकों ने औसतन 1,214 रुपये के रंगीन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदे.
काजल और लिपस्टिक से आगे
इस सेक्टर के जानकारों का कहना है कि भारतीय ग्राहक अब पारंपरिक उत्पाद जैसे काजल और लिपस्टिक से आगे बढ़कर प्राइमर, आई शैडो और कंसीलर जैसे डेवलप्ड प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं.
भारत में कॉस्मेटिक बूम
रामाकृष्णन कहते हैं, "तेजी से शहरीकरण और ऑनलाइन चैनलों के प्रसार के साथ भारत में कॉस्मेटिक चीजों की बिक्री और इस्तेमाल में उछाल दिख रहा है."