खेल के चौथे दिन 19 विधाओं में फ़ैसला
११ अगस्त २००८पुरुषों की 50 मीटर की निशानेबाज़ी में भी आज फ़ैसला होगा. भारत के राज्यवर्धन राठौड़ आज डबल ट्रैप मुक़ाबले में उतरेंगे. एथेंस ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक जीता था और इस बार भी उनके पदक जीतने की उम्मीद की जा रही है. राठौड़ का कहना है कि निशानेबाज़ी की टीम पिछले तीन चार साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
आज की प्रतिस्पर्धाओं में जर्मनी को पदक मिलने की उम्मीद की जा सकती है. पहले तीन दिन के खेलों में उसकी स्थिति अच्छी नहीं रही है. उसे सिर्फ़ दो पदक मिले हैं और कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला है. तीन मीटर सिंक्रोनाइज़्ड छलांग में हाइके फ़िशर और डिट्टे कोत्सियान के कांस्य पदक के बाद पैट्रिक हाउसडिंग और साशा क्लाइन ने 10 मीटर सिंक्रोनाइज़्ड छलांग में रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक चीन के लिन यू और हुओ लियांग ने जीता.
जर्मनी के तैराकों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. फ़ैसले के दूसरे दिन कोई जर्मन फ़ाइनल में नहीं पहुंचा. एकमात्र पॉल बीडरमन 200 मीटर फ़्रीस्टाइल के फाइनल में है. उधर अमेरिकी तैराक माइकेल फ़ेल्प्स 8 स्वर्ण जीतने की अपनी परियोजना के क़रीब पहुंच गया है. उसने सोमवार को 4X100 मीटर की रिले रेस नए रिकॉर्ड के साथ जीती और दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
तैराकी में रिकॉर्डो की जैसे बरसात हो गई है. जापान के कोसुके कीतायीमा ने छाती के बल 100 मीटर की रेस 58.91 सेकंड के रिकॉर्ड के साथ जीती. 400 मीटर फ़्री स्टाइल ब्रिटेन की रेबेका आडलिंग्टन ने 4:03.22 मिनट में बिना रिकॉर्ड बनाए जीती तो ज़िम्बाब्वे की किर्स्टी कनवेंट्री ने पीठ के बल 100 मीटर के सेमीफाइनल में 58.77 सेकंट के साथ विश्व रिकॉर्ड बना डाला.
इस ओलंपिक का नवां तैराकी रिकार्ड इटली की फ़ेडेरिका पेलेग्रिनी ने 200 मीटर फ़्री स्टाइल के आरंभिक दौर में बनाया. रिकॉर्डों की इस बरसात के बाद प्रेक्षक यह सवाल पूछ रहे हैं कि यह बेहतरी क्या सिर्फ़ नए स्विमिंग सूटों से आई है?
भारत के लिए अभिनव बिंद्रा ने एयर राइफल स्पर्धा जीतकर व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीता. उनकी कोच गाब्रिएले बूलमन हैं. बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए महिला एकल में हांगकांग की पांचवें नंबर की खिलाड़ी चेन वांग को शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
पुरुष एकल में अनूप श्रीधर दूसरे दौर में हार गए. मुक्केबाज एएल लाकड़ा भी 57 कि.ग्रा. वर्ग में कड़े संघर्ष के बाद हारकर मुकाबले से बाहर हो गए. भारतीय तैराक रेहान पोंचा पुरुष तैराकी की 200 मीटर बटर फ्लाई में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं कर पाए और 44 तैराकों के बीच 40वें स्थान पर रहे.
टेनिस में पदक जीतने का सानिया मिर्ज़ा का सपना उस समय समाप्त हो गया जब वह सोमवार को अपने पहले मैच में ही चेक गणराज्य की इवेटा बेनेसोवा के खिलाफ़ चोटिल होकर मैदान और प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई.