काली पट्टी में खेला भारत, न्यूज़ीलैंड पर जीत
३ मार्च २००९एक तरफ पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले और दूसरी ओर नेपियर में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सीरीज़ का पहला वनडे मुक़ाबला.
दोनों देशों के खिलाड़ी हमले का विरोध करते हुए खेले. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी. भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के साथ सीरीज़ खेल चुकी है.
फिलहाल पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 38 ओवर में चार विकेट खोकर 273 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज़्यादा 84 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई.
बारिश की वजह से न्यूज़ीलैंड के सामने 28 ओवर में 216 रन का लक्ष्य रखा गया था. भारत की ओर से हरभजन सिंह ने तीन विकेट झटके. अगला वनडे मैच छह मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा.