क़तर में होगी 2009 के टेनिस सत्र की शुरुआत
४ जनवरी २००९क़तर ओपन में रफ़ाएल नाडाल नंबर एक की अपनी जगह को बचाने की कोशिश करेंगे तो रोज़र फ़ोडरर इस जगह को फिर से हासिल करने की.
पीट सैम्प्रास के चौदह जीतों के रिकार्ड की बराबरी करने के लिए फ़ेडरर को एक और ग्रैंड स्लैम जीत की ज़रूरत है. दोहा में फ़ेडरर पहले भी दो टाइटल जीत चुके हैं, 2005 और 2006 में उन्होंने क़तर ओपन प्रतियोगिता जीती थी. इस बार उनका मुक़ाबला इटली के पोटिटो स्टारेस से है और सेमी फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला एंडी मरे से हो सकता है.
उन्होंने 2008 में मरे को यू.एस. ओपन के फ़ाइनल में हराया था जो उस साल उनका एकमात्र ग्रैंड स्लैम टाइटल था. लेकिन ब्रिटेन के मरे से वे शुक्रवार को एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में हार गए थे.
अबु धावी में हुए टूर्नामेंट के फ़ाइनस में विश्व वरीयता क्रम में चौथे एंडी मरे ने रफ़ाएल नाडाल को 6-4, 5-7 और 6-3 से हराया. इनदोनों जीतों के बाद क़तर ओपन में मरे फ़ेवरिट की भूमिका में होंगे.
पिछला साल नाडाल के लिए बहुत अच्छा साल रहा. उन्होंने न सिर्फ़ फ़्रैंच ओपन और विंवलडन का टाइटल जीता बल्कि पेइचिंग ओलंपिक में सोने का पदक भी जीता.