कप्तान तय न करना बड़ी भूल: इमरान
३ फ़रवरी २०११विश्व कप 19 फरवरी से 2 अप्रैल तक भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 18 जनवरी को विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी थी, लेकिन कप्तान का नाम तय नहीं किया था. फिलहाल न्यूजीलैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं.
इमरान ने बुधवार को कहा कि, ''अजीब बात है कि विश्व कप शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान टीम का कप्तान तय नहीं है, यह बड़ी भूल है.''
इमरान खान विश्व विजेता टीमों के कप्तान रहे क्लाइव लॉयड, कपिल देव, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और अर्जुन रणातुंगा के साथ मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में भाग ले रहे थे. 1992 में पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाने वाले इमरान ने कहा कि पाकिस्तान ने आगे की योजना न बनाकर खुद का बहुत बड़ा नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि विश्व कप शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है और टीम को पता ही नहीं है कि कप्तान कौन है.
इमरान ने विश्व विजयी कप्तानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये लोग आपको बता सकते हैं कि कप्तान को अपनी टीम को जानने के लिए समय की जरूरत होती है. टीम की ताकत क्या है, उसकी कमजोरी क्या है, ये सभी कप्तान के लिए जानना जरूरी होता है.
इमरान के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के टीम में न होने से पाकिस्तान के लिए विश्वकप की राह मुश्किल होगी. इन दोनों गेंदबाजों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले के तहत प्रतिबंध लगाया है. इमरान ने कहा कि आसिफ और आमिर में निर्णायक मौकों पर विकेट लेने की क्षमता है. इन दोनों की गैरमौजूदगी पाकिस्तान को खलेगी.
रिपोर्टः एजेंसियांएस खान
संपादनः ओ सिंह