कंप्यूटर हैकर बन सकते हैं हाईजैकर
२८ जुलाई २०१२अपने कसीनो और पार्टियों के लिए जाने जाने वाले लास वेगास में कंप्यूटरों, इंटरनेट और नेटवर्कों पर आक्रमण को लेकर खास बैठक का आयोजन हो रहा है. साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए सुझावों पर बहस हो रही है और नए खतरों के लिए तैयारी की जा रही है.
साइप्रस के आंद्रेई कोस्टिन को डर है कि हैकर एयर कंट्रोल में इस्तेमाल की जाने वाली नेटवर्कों में गड़बड़ी कर सकते हैं. कोस्टिन के मुताबिक इसके लिए हैकरों को केवल 2000 डॉलर की जरूरत होगी और अगर तकनीकी तौर पर वे ठीक ठाक काम कर लें तो वे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तो खत्म कर ही सकते हैं लेकिन मशहूर लोगों के निजी विमानों पर भी निगरानी रख सकते हैं.
कोस्टिन एडीएसबी सिस्टम की बात कर रहे हैं जो एक ऐसी तकनीक है जिससे एक विमान के पायलट दूसरे विमान के चालकों और एयरपोर्ट में कंट्रोल रूम से बात कर सकते हैं. सिस्टम को अब बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि इसमें पता नहीं लगाया जा सकता कि संदेश कौन भेज रहा है.
मतलब यह कि अगर कोई बुरी नीयत से संदेश भेज रहा हो तो कुछ भी हो सकता है. कोस्टिन कह सकते हैं कि सिस्टम देख रहे पायलटों को आराम से चकमा दिया जा सकता है. जिस हैकर को बदमाशी करनी हो, वे सिस्टम में फर्जी विमानों के चिह्न दिखा सकता है जिससे पायलट को आसमान के बारे में गलत जानकारी मिलेगी और हो सकता है कि उसका प्लेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाए.
कोस्टिन ने कहा कि किसी भी विमान की हवा में गति, उसका आसमान में पोजीशन और उसकी भेजी गई जानकारी कोड में नहीं होती और इसे कोई भी निकाल सकता है, "इसका मतलब यह कि आप एक उपकरण बना सकते हैं जो विमानों से यह जानकारी हासिल कर ले." कोस्टिन के मुताबिक मशहूर लोगों के लिए यह खासा खतरा बन सकता है क्योंकि यह वैसे भी खबरों के केंद्र में रहते हैं.
उन्होंने एक मिसाल देते हुए कहा कि उनके एक दोस्त को आराम से अमेरिकी राष्ट्रपति के जेट की जानकारी मिल गई और आईपैड पर उसने विमान की पोजीशन पता कर ली. यह अपराधियों के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि ऐसे उपकरण बनाने में कम पैसे लगते हैं. कोस्टिन ने कहा कि ऐसे कई वेबसाइट हैं जिसमें मालिकों और उनकी विमानों की पूरी पूरी जानकारी मिल सकती है.
एमजी/एजेए (एएफपी)