ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का कंप्यूटर हैक
२९ मार्च २०११सिडनी के अखबार डेली टेलिग्राफ में छपी खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के संसदीय दफ्तर का कंप्यूटर हैक हुआ है. इतना ही नहीं विदेश मंत्री केविन रड और रक्षामंत्री स्टीफन स्मिथ के कंप्यूटर में भी सेंध लगाई गई है.
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को इस बात के संकेत दिए हैं कि 10 मंत्रियों के कंप्यूटर से कई हजार ईमेल में ताकझांक की गई है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार के मुताबिक सेंधमारी का ये काम करीब एक महीने चला है जिसकी शुरुआत फरवरी में हुई. अखबार में छपा है, "चार अलग अलग सरकारी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि चीनी खुफिया एजेंसियां भी उन विदेशी हैकरों की सूची में शामिल हैं जिन पर इस मामले में शक की सूई घूम रही है."
अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट मैकलेलैंड ने इस घटना की पुष्टि या इनकार करने से मना कर दिया. अटॉर्नी जनरल ने बयान जारी कर कहा, "ये ऑस्ट्रेलियाई सरकारों की लंबे समय से नीति रही है कि सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के कामकाज के बारे में बयान नहीं दिया जाता. ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और साइबर सुरक्षा में जुटे एजेंसियों के साथ मिल कर काम करती हैं."
मैकलेलैंड ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार साइबर सुरक्षा के मामले को बहुत गंभीरता से लेती है और इसे मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. साइबर सेंधमारों ने ऑस्ट्रेलियाई संसद के ईमेल नेटवर्क पर हमला बोला है. सांसदों के इस्तेमाल के लिए यहां दो नेटवर्क हैं जिनमें से कमजोर कड़ी को निशाना बनाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मंत्री उच्च सुरक्षा वाले संचार के लिए विभागीय नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः एमजी