एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब ईरान के रक्षा तंत्र से जुड़े एक प्रमुख अधिकारी को निशाना बनाया गया है. जनवरी में कासिम सुलेमानी और अब मोहसेन फखरीजादेह. ईरान की सरकार ने परमाणु वैज्ञानिक फखरीजादेह को मारने वालों को सजा देने या फिर इसका बदला लेने की बात कही है लेकिन क्या इस वक्त ईरान के लिए ऐसा कुछ कर पाना संभव होगा.