इस्राएल को ईरान की चेतावनी
२६ जुलाई २००९शनिवार को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख मोहम्मद अली जाफरी ने कहा कि इस्राएल के कई अहम ठिकानों तक उनकी मिसाइलें मार कर सकती हैं. इस चेतावनी में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर इन चीफ ने कहा कि इस्राएल के एटमी ठिकाने भी उनकी मिसाइलों की ज़द में हैं.
जाफरी ने कहा कि ईरान ने इस्राएल के संवेदनशील ठिकानों पर हमले की तैयारी बीते दो सालों से ही करता आया है. ऐसे में ईरान की चेतावनी को हल्के में न लिया जाए.
बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स भी इस्राएल के दौरे पर जा रहे हैं. गेट्स इस्राएली अधिकारियों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में बातचीत करेंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के अलावा वहां के रक्षा मंत्री एहूद बराक से भी मिलेंगे.
लेकिन फिलहाल ईरान की तरफ से दी गई चेतावनी के बाद तनाव बढ़ता दिखाई पड़ रहा है. इस्राएल भी पहले ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के मकसद से हमला करने की चेतावनी दे चुका है. ऐसे में अमेरिकी रक्षा मंत्री और उनके दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: महेश झा