इतिहास में आज 27 नवंबर
२६ नवम्बर २०१८27 नवंबर 1940 को ब्रूस ली ने जब आंख खोली, तो पूरा संसार दूसरे विश्वयुद्ध की तपिश झेल रहा था. ब्रूस ली ने अमेरिकी लोगों और फिल्मों में एशियाई लोगों की छवि हमेशा के लिए बदल कर रख दी. चीनी राष्ट्रवाद का उद्घोष कर वह चीनी लोगों की आंखों का तारा बन गए. अभिनेता, फिल्म निर्देशक, मार्शल आर्ट के महारथी, दार्शनिक और कुंग फू की एक खास विधा जीत कुन दो को जन्म देने वाले ब्रूस ली के खाते में और भी कई कामयाबियां हैं.
इस पर कहीं कोई प्रश्नचिन्ह नहीं कि पूरी दुनिया ब्रूस ली को सर्वकालिक सबसे प्रभावशाली मार्शल आर्टिस्ट मानती है. हालांकि ऑपेरा स्टार ली होई चुएन के बेटे ब्रूस ली को बीसवीं सदी की पॉप संस्कृति का भी एक बड़ा सितारा माना जाता है. उनकी मां का नाम ग्रेस हो था.
अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के चाइना टाउन में पैदा हुए ली के मां बाप हांगकांग से थे और हांगकांग के कोवलून में ही उनकी परवरिश हुई. पिता ने उनकी फिल्मों से मुलाकात कराई और शुरुआत में ब्रूस ली बाल कलाकार के रूप में पर्दे पर नजर आए. कॉलेज की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका आए और यहीं उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी.
उनकी फिल्मों की वजह से हांगकांग का मार्शल आर्ट्स दुनिया भर में मशहूर हो गया. मार्शल आर्ट्स सीखने वाले आज भी उन्हें किसी देवता जैसी इज्जत देते हैं. अब तक इस विधा से लगभग अनजान रहे पश्चिमी देशों में बिना हथियारों के लड़ी जाने वाली यह युद्धकला खूब पसंद की गई.
ब्रूस ली के पास हांगकांग और अमेरिका की दोहरी नागरिकता थी. महज 32 साल की उम्र में हांगकांग के कोवलून में ही उनकी मौत हो गई. द बिग बॉस, फिस्ट ऑफ फ्यूरी, वे ऑफ द ड्रैगन, एंटर द ड्रैगन और द गेम ऑफ डेथ उनकी प्रमुख फिल्में हैं.