आसिफा बानो मामला: किसने क्या कहा?
आठ साल की आसिफा के बलात्कार और हत्या की खबर आने के बाद ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियों ने अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त की है. जानिए किसने क्या कहा.
ओमर अब्दुल्लाह
माननीय प्रधानमंत्री जी, ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है, जब हम आपको ऐसे मुद्दों पर बोलते ना सुनते हों, जिन्हें आप जरूरी समझते हों. लेकिन ऐसे भी कई पल होते हैं जब आप बिलकुल खामोश हो जाते हैं, उन मुद्दों पर, जिन्हें दूसरे जरूरी समझते हैं. कृपया करके आसिफा को वह मुद्दा बनने मत दीजिए, जिस पर आप खामोश रहेंगे.
जावेद अख्तर
आसिफा कौन थी? वो बकरवालों की आठ साल की बच्ची थी. बकरवाले कौन होते हैं? वो बंजारा समुदाय, जिसने जब कारगिल के घुसपैठियों को देखा था, तो फौरन सेना को सूचित किया था. इस छोटी बच्ची के बलात्कारियों को बचाने वाले लोग कौन हैं? अब जवाब देने की बारी आपकी.
प्रियंका चोपड़ा
आसिफा की तरह कितने और बच्चों की धर्म और राजनीति के नाम पर जान ली जाएगी? कितने और बच्चों को इस तरह के अपराधों का शिकार होना होगा. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. यह कदम उठाने का वक्त है.
प्रकाश राज
उन्नाव और कठुआ मामले.. एक पिता होने के नाते मेरे दिल को बहुत दर्द पहुंचा है. बतौर समाज हम और कितना बर्दाश्त करेंगे.. और कब तक हम अपराध को सांप्रदायिक रंग देते हुए चुपचाप देखेंगे.. हमारा जमीर कब सवाल करने के लिए.. लड़ने के लिए.. और इस सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए जगेगा.
बरखा दत्त
महबूबा मुफ्ती अगर वाकई कुछ करना चाहती हूं, तो आसिफा के बलात्कार की केवल निंदा करने की जगह, उन दो मंत्रियों को निकाल क्यों नहीं देतीं जो बलात्कारियों के समर्थन में उतरे थे. नरेंद्र मोदी खुद भी ऐसा कर सकते हैं.
कमल हासन
क्या इस मामले को समझने के लिए उसे आपकी बेटी होना जरूरी है? वह मेरी बेटी भी हो सकती थी. एक आदमी होने के नाते, एक पिता होने के नाते और एक नागरिक होने के नाते मुझे इस पर गुस्सा आ रहा है. मेरी बच्ची मुझे माफ करना, हम इस देश को तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं बना सके. लेकिन मैं न्याय के लिए लड़ूंगा ताकि आगे बच्चों का भविष्य बेहतर हो. हम तुम्हें नहीं भूलेंगे.
प्रशांत भूषण
आठ साल की बच्ची आसिफा को बर्बर ढंग से गैंगरेप कर मार दिया जाता है. बीजेपी मंत्री और नेता बलात्कार और हत्या के इन आरोपियों का बचाव करते हैं. आसिफा के परिवार के वकील को धमकाया जाता है. परिवार को भागने के लिए मजबूर किया जाता है. बीजेपी का कोई भी नेता इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलता. एक नेता बोलता है तो इसे पाकिस्तान की साजिश बताता है.
शोभा डे
हमारी अधिकतर मुखर महिला मंत्रियों ने आसिफा के इस भयानक मामले में चुप्पी साधी हुई है. इन मंत्रियों के लिए स्ट्रेपसिल्स भेजिए ताकि इनकी आवाज वापस आ सके.