आसमान से ऊंचा हवाई सौदा
२१ जुलाई २०११अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस ने वाणिज्यिक विमानन के इतिहास में सबसे बड़ा हवाई ठेका दिया है. अमेरिकन एयरलाइंस ने 460 जहाजों का ऑर्डर प्रतिद्वंद्वी निर्माता एयरबस और बोइंग के बीच बांट दिया है. अमेरिकन एयरलाइंस के इस कदम से अमेरिकी बाजार में बोइंग का एकाधिकार खत्म हो जाएगा.
कंपनी की योजना 460 नैरो बॉडी, सिंगल एसिल एयरक्राफ्ट खरीदने की है. अमेरिकन एयरलाइंस 2013 से 2022 के बीच 200 बोइंग 737 और 260 एयरबस ए 320 खरीदेगी. एएमआर कॉर्प ने बयान जारी कर यह जानकारी दी. बोइंग 737 की कीमत करीब 8.1 करोड़ डॉलर है जबकि एयरबस ए 320 की कीमत 8.5 करोड़ डॉलर है.
अमेरिकी बाजार में एयरबस
यह ऑर्डर उस वक्त हुआ है जब एएमआर को दूसरी तिमाही में ईंधन महंगा होने से 28.6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. इस वजह से कंपनी की आमदनी भी घटी है. एएमआर कॉर्प के अध्यक्ष टॉम होर्टन के मुताबिक, "इस समझौते से पता चलता है कि हमारा ध्यान जहाजी बेड़े में निवेश करना है. हमारे शेयरधारकों, कर्मचारियों और ग्राहकों के लाभ के लिए."
इस डील से यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस के लिए अमेरिकी बाजार खुल गया है. अब तक अमेरिकन एयरलाइंस के बेड़े में सिर्फ अमेरिकी कंपनी बोइंग के ही विमान रहे हैं. ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी के मुताबिक कंपनी ने 1987 से एयरबस को ऑर्डर नहीं दिया है. इसी साल जून में पेरिस एयरशो में एयरबस गरजते हुए बोइंग से कहीं आगे निकल गया. एयरबस को 200 ए 320 विमान के लिए रिकॉर्ड 18.5 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले हैं. एयरबस के ए 320 विमान कम तेल पीता है और वातावरण को नुकसान भी कम पहुंचाता है. एयरबस के सीईओ टॉम एंडर्स ने कहा, " हमें गर्व और प्रसन्नता है कि अमेरिकन एयरलाइंस एयरबस के वैश्विक ग्राहकों में शामिल हो गया है."
रिपोर्टः डीपीए/आमिर अंसारी
संपादनः ए जमाल