आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर
२ मार्च २०११इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रॉस ने केविन पीटरसन को साथ लेकर पारी का आगाज किया. दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए केवल 13.3 ओवरों में 91 रन जोड़ दिए. जॉर्ज डकरैल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले स्ट्रॉस ने 37 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 34 रन बनाए. पीटरसन ने भी आयरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. उन्होंने 40 गेंदों में अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक लगाया. पीटरसन 50 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाने में कामयाब रहे.
इसके बाद जोनेथन ट्रॉट और इयान बेल ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया. 26 ओवर तक के खेल में इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे. ट्रॉट 36 और बेल 19 रन बनाकर खेल रहे थे.
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए स्टु्अर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल किया है. ब्रॉड अस्वस्थ होने के कारण भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्हें अजमल शहजाद के स्थान पर टीम में जगह दी गई.
दूसरी तरफ आयरलैंड ने भी आंद्रे बोथा के स्थान पर गैरी विल्सन को टीम में शामिल किया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः ईशा भाटिया