आईपीएल में नहीं खेलेंगे पोन्टिंग
२० फ़रवरी २००९शोएब अख़्तर के बाद सौरव गांगुली की कोलकाता टीम को एक और झटका लगा. रिकी पोन्टिंग ने इस साल आईपीएल में नहीं खेलने का फ़ैसला कर लिया है. उनका कहना है कि वह अगले साल हिस्सा लेने ज़रूर आएंगे. पिछले साल अच्छी शुरुआत के बाद शाह रूख़ ख़ान और सौरव गांगुली की कोलकाता टीम पिछड़ गई थी और बाज़ी राजस्थान रॉयल्स ने मारी थी.
पोन्टिंग ने 'द ऑस्ट्रेलियन' अख़बार में अपने कॉलम में लिखा है, "मेरे लिए देश पहले आता है और अगर मैं दो हफ़्ते के लिए भारत जाता हूं और फिर लौट कर देश की टीम को देखता हूं तो यह ठीक नहीं होगा."
पोन्टिंग की कप्तानी को लेकर हाल में बड़े सवाल उठे हैं. उसे पहले भारत से और बाद में दक्षिण अफ्रीका से हार का मुंह देखना पड़ा है. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे क्रिकेट की नंबर एक की गद्दी भी गंवा बैठी है. ज़ाहिर है, पोन्टिंग पर भारी दबाव है.
उन्होंने लिखा है, "मैं अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ पिछले एक दो महीने से बातचीत कर रहा हूं और आख़िर में यही नतीजा निकल रहा है कि मैं 2009 के सीज़न में न खेलूं. लेकिन मैं 2010 में वापस आऊंगा और उस वक्त ज़्यादा भागीदारी कर पाऊंगा."
इस वक्त पोन्टिंग दक्षिण अफ्रीका में हैं. उन्होंने कोलकाता टीम का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने पोन्टिंग की बात मान ली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कहना है कि वह दो हफ़्ते कोलकाता के लिए खेल सकते थे. लेकिन यह कोलकाता और उनकी राष्ट्रीय टीम दोनों के हित में नहीं होता.