आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे रवींद्र जडेजा
२८ मार्च २०१०आईपीएल की एक सदस्यीय समिति का गठन गवर्निंग काउंसिल ने किया था और उसने रवींद्र जडेजा की पाबंदी को जारी रखने का फ़ैसला किया है. रवींद्र जडेजा पर कॉन्ट्रैक्ट संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है. आईपीएल के सीईओ सुंदर रामन ने बताया कि आईपीएल 2010 में रवींद्र जडेजा के खेलने पर पाबंदी लगी रहेगी.
समिति के चेयरमैन और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने रवींद्र जडेजा की अपील को ख़ारिज कर दिया है. डीडीसीए के अध्यक्ष अरुण जेटली ने मुंबई इंडियस को फटकार भी लगाई है कि आख़िर कैसे फ़्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी को ख़रीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है जबकि अभी उसका कॉन्ट्रैक्ट भी पूरा नहीं हुआ है.
रवींद्र जडेजा का कॉन्ट्रैक्ट राजस्थान रॉयल्स के साथ था लेकिन उन्होंने रॉयल्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण (रीन्यूअल) नहीं कराया बल्कि मुंबई इंडियंस के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश की. जडेजा की इस कोशिश के बाद आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने उन पर आईपीएल के एक सीज़न में खेलने की पाबंदी लगा दी गई थी.
इस पाबंदी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस पूरे प्रकरण में मुंबई इंडियंस की भूमिका को स्पष्ट करते हुए आईपीएल प्रशासन को एक ख़त लिखा था. इसके बाद ट्वेंटी20 लीग में प्रशासनिक अमला हरक़त में आ गया था और मामले की पूरी जांच कराने का फ़ैसला लिया गया था. जडेजा ने अपनी पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की थी लेकिन उनकी अपील ख़ारिज हो गई है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़