आईपीएल में खेलें या देश के लिए!
२६ जुलाई २००९दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले कायले मिल्स ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह फ़ैसला लेना मुश्किल भरा है कि वे आईपीएल मैच खेलें या फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरिज़ खेलें. मिल्स का मानना है कि वेटोरी के लिए देश के लिए खेलना आसान है लेकिन बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें यह फ़ैसला लेने में मुश्किल आ रही है.
डेनियल वेटोरी, ब्रेंडन मैक्कलम, जैकब ओरम, रॉस टेलर, जेसी राइडर और कायले मिल्स ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रेक्ट पर दस्तख़त किए हैं जिसके अनुसार ये खिलाड़ी अगले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सीरिज़ खेलेंगे. लेकिन अब बाएं हाथ के स्पिनर वेटोरी कहते हैं कि अगर दोनों में से किसी एक को चुनने की बात आई तो ट्वेंटी20 लीग में खेलने की संभावना ज़्यादा है.
वेटोरी का कहना है कि यह एक मुश्किल फ़ैसला है और हर खिलाड़ी की प्राथमिकता देश के लिए खेलना होती है. लेकिन अगर इस तरह की परिस्थितियां बार-बार सामने आएं और आईपीएल भी उन्हीं दिनों में आयोजित हो तो खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है कि वे धन को दरक़िनार कर अपने देश के लिए खेलें. इससे पहले भी आईपीएल लीग पर सवाल उठते रहे हैं कि पैसे और ग्लैमर के तड़के वाली इस लीग की वजह से खिलाड़ियों की प्राथमिकता अब राष्ट्रीय टीम में खेलना नहीं रही है.
ऐसी स्थिति से बचने के लिए वेटोरी का सुझाव है कि इसका कोई स्थायी हल तलाशा जाना चाहिए. वेटोरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के बजाय न्यूज़ीलैंड को सीरिज़ बांग्लादेश के साथ खेलनी होती तो खिलाड़ियों के लिए फ़ैसला लेना आसान होता और वे फिर आईपीएल लीग में खेलना पसंद करते. हालांकि वेटोरी के मुताबिक़ इस तरह की बातें उन्हें परेशान नहीं करती क्योंकि उनकी प्राथमिकता न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना ही है. वेटोरी आईपीएल लीग में देल्ही डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य