अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेसी
२९ मई २०११2009 में जब रोम में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ मेसी ने हेडर के जरिए गोल किया तो उन्होंने महान खिलाड़ियों की पंक्ति में शुमार होने के अपने इरादों के संकेत दे दिए थे. इस बार फाइनल में उन्होंने गोल करने में ज्यादा ताकत का इस्तेमाल नहीं किया और दूसरे हाफ में एक बार फिर बार्सिलोना को बढ़त दिला दी. मेसी ने बार्सिलोना के लिए 62 मैच खेले हैं और विपक्षी टीमों पर 56 गोल ठोंके हैं. मेसी के बेहतरीन खेल से मंत्रमुग्ध प्रशंसक उन्हें पेले और डिएगो माराडोना के समकक्ष मानने लगे हैं.
पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान मेसी ने माराडोना के दिशानिर्देश में काम किया. उस समय माराडोना अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के मैनेजर थे. हाल ही में माराडोना ने कहा, "मैं कई बार सुन चुका हूं कि एक नया माराडोना आ गया है. मेरा ख्याल है कि मेसी के बारे में जो कुछ कहा जाता है वह उस तारीफ के हकदार हैं." मेसी के जादुई खेल को देखूने के बाद यह समझना मुश्किल नहीं है कि माराडोना अपने हमवतन मेसी के लिए उत्साहित क्यों हैं.
23 साल के मेसी ने अब तक इंग्लैंड में गोल नहीं किया था और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ फाइनल के पहले हाफ में भी वह गोल नहीं कर पाए. कई बार उन्होंने यूनाइटेड की रक्षा दीवार को भेदने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन दूसरे हाफ में जल्द ही उन्हें मौका मिल गया. आंद्रेयस इनिएस्ता ने पास दिया, पैट्रिस एवरा और विदिच ने उसे नहीं लिया लेकिन मेसी ने उसे लपक कर हल्की किक के सहारे गोल में डाल दिया़.
यह मेसी का चैंपियंस लीग में 12वां गोल रहा और अब उन्होंने यूनाइटेड के स्ट्राइकर रूड फान निस्तेलरूई की बराबरी कर ली है. मेसी एक गोल और कर सकते थे जब रियो फर्डिनान्ड की नजरों से बचकर उन्होंने शॉट लेने की कोशिश की, पर वह नाकाम रहे. वेंबली स्टेडियम को महान खिलाड़ियों का स्टेडियम कहा जाता है और यहीं पर मेसी ने खुद को उन्ही खिलाड़ियों की जमात में शामिल कर लिया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड
संपादन: उभ