अपना खेल बेहतर करना हैः रैना
१८ जून २०११पांचवें वनडे मैच में रैना ने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ चौथी गेंद पर आउट हो गए. उनका कहना है, "मुझे क्रीज पर थोड़ा और वक्त बिताना होगा. मुझे 10-15 गेंदें और खेलनी होंगी." रैना ने तीसरे और चौथे वनडे में भी खराब बल्लेबाजी की और सिर्फ 13 रन बनाए.
रैना का कहना है, "मैंने पहले दो वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन इसके बाद मैं हड़बड़ा गया. मैंने ज्यादा वक्त नहीं बिताया. मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों से पहले मुझे अपने कोच और सीनियर खिलाड़ियों से कुछ सीखने को मिलेगा. पहले टेस्ट से पहले मुझे बेहतर करना होगा." रैना ने पांच मैचों की सीरीज में कुल 82 रन बनाए.
हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि कप्तानी करने की वजह से उन पर ज्यादा दबाव रहा, "कोई बहाना नहीं है. मैंने पिछले दो मैचों में दो बेहद खराब शॉट्स खेले." रैना का यह भी कहना है कि बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने से उन पर कोई दबाव नहीं है क्योंकि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करते रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "जब तक मैं अपने देश के लिए खेल रहा हूं, मैं किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं. ट्वेन्टी 20, टेस्ट, वनडे. जब मैं सोने जाता हूं तो मुझे अपने प्रदर्शन पर खुशी होनी चाहिए."
इस सीरीज में रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज आंका गया. रोहित ने तीन अर्धशतक की मदद से 257 रन बनाए. उनका औसत 128 रन का रहा. रैना का कहना है, "रोहित बेजोड़ रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टेस्ट मैचों के लिए तैयार दिखे. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही टेस्ट टीम में जगह बना लेगा."
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एस गौड़