अकमल और रज्जाक नाराज
१२ मई २०१२पाकिस्तान की टीम को अगले महीने श्रीलंका का दौरा करना है. इसके लिए टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी 20 तीनों तरह के मैचों के लिए टीम चुनी गई. अकमल और रज्जाक को तीनों में जगह नहीं मिली. अकमल का कहना है कि उन्हें इसकी वजह नहीं पता, "मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं ने मुझे एक बार फिर क्यों नहीं चुना. मैं घरेलू मुकाबलों में अच्छा कर रहा हूं, फिट हूं और अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. लेकिन मैं इस बात को नहीं समझ पा रहा हूं कि मुझे लगातार राष्ट्रीय टीम से बाहर क्यों रखा जा रहा है."
विकेटकीपर और बल्लेबाज 30 साल के अकमल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. सेमीफाइनल के उस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. उनका नाम कई बार मैच फिक्सिंग से भी जोड़ा जा चुका है. पर अकमल का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें हरी झंडी दिखा दी है.
फिक्सिंग का जिक्र करने पर लगभग खीझते हुए उन्होंने कहा, "पीसीबी की समिति ने मेरे नाम को क्लियर कर दिया है. और अगर मैं दोषी हूं तो मुझ पर सीधे पाबंदी लगा दो. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल सहित सबको जवाब दे दिया है. सब संतुष्ट हैं और ऐसे में मुझ पर आरोप लगाना सही नहीं है."
इंग्लैंड में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के मैच फिक्सिंग में पकड़े जाने के बाद कामरान अकमल का नाम भी उछला लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई. वैसे अकमल का नाम पहले भी फिक्सिंग से जुड़ चुका है. उन्होंने 53 टेस्ट, 137 वनडे और 38 टी 20 मैच खेले हैं.
अकमल की तरह हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने भी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, "मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि मुझे नहीं चुना गया है. मैं पूरी तरह फिट हूं और घरेलू मुकाबलों में खेला भी हूं. लेकिन यह देख कर ताज्जुब होता है कि चयनकर्ता मुझे लगातार नजरअंदाज करते जा रहे हैं."
रज्जाक ने 46 टेस्ट, 265 वनडे और 26 ट्वेन्टी 20 के मैच खेले हैं. पिछले साल इंग्लैंड दौरे में उन्हें कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया. उसके बाद से 32 साल के रज्जाक को टीम में नहीं रखा गया है.
फिलहाल रज्जाक संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं, "मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने की नहीं सोच रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं. मेरे पास इंग्लैंड में लिसेश्टशर के साथ एक कांट्रेक्ट है. मैं खेलने के लिए वहां जा रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि वहां मेरा प्रदर्शन देख कर चयनकर्ताओं का मन बदलेगा."
एजेए/एएम (एएफपी)