दुनिया में फुटबॉल की कुछ भव्य पिचें
फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. कहीं ये स्टेडियमों में खेला जाता है, तो कहीं सड़कों और पानी पर तैरते प्लेटफॉर्मों पर.
थाइलैंड की राफ्ट
दक्षिणी थाइलैंड में यह फांग नगा खाड़ी है. खाड़ी के कोह पान्यी इलाके में प्लास्टिक के हवा भरे पॉन्टून की मदद से समंदर पर पिच बनाई गई है. इसे 1986 के वर्ल्ड कप के बाद बनाया गया. यहां गेंद पानी में गई, तो किसी खिलाड़ी को तैरकर वापस लानी पड़ती है.
ब्राजील में फावेला फुटबॉल
फुटबॉल को ब्राजील की धड़कन भी कहा जा सकता है. दक्षिण अमेरिकी देश में ये खेल, संस्कृति और सामाजिक जीवन का हिस्सा है. शहरों में सीमित जगह के चलते फावेला कही जाने वाली फुटबॉल खेली जाती है.
नॉर्वे का फुटबॉल स्टेडियम
नॉर्वे के हेनिंग्सवायर को मछुआरों का गांव भी कहा जाता है. इस गांव में फुटबॉल का एक शानदार स्टेडियम है. यहां जब-जब ये खेल होता है, तब खिलाड़ियों और लहरों का शोर आपस में घुलकर कर अलग ध्वनियां पैदा करता है.
जापान का रूफटॉप स्टेडियम
ये फुटबॉल पिच जापान की राजधानी टोक्यो में है. इसे टोक्यो सुपरमार्केट की छत पर बनाया गया है. इसे 2002 के फुटबॉल वर्ल्ड कप से ठीक पहले तैयार किया गया. बॉल बाहर न जाए, इसके लिए ऊंची-ऊंची जालियां लगाई गई है.
सिंगापुर का तैरता स्टेडियम
सिंगापुर की मरीना खाड़ी पर ये स्टेडियम फुटबॉल की असली पिच जितना बड़ा है. दिखने में भले ही ये तैरता हुआ लगे, लेकिन असल में यह जमीन पर बनाया गया है. स्टेडियम में सैकड़ों दर्शकों के लिए वन साइड व्यू का इंतजाम भी है.
स्विट्जरलैंड का पहाड़ी स्टेडियम
गेस्पॉन फुटबॉल क्लब, यूरोप की सबसे ऊंची फुटबॉल पिच पर अभ्यास करता है. ओटमार हित्सफेल्ड एरेना कहा जाने वाला ये स्टेडियम समुद्रतल से 2,000 मीटर ऊपर है. खिलाड़ी यहां तक स्की लिफ्ट से पहुंचते हैं. मैदान से आल्प्स पहाड़ों का दिलकश नजारा दिखता है.
बोलिविया में घरों के बीच फुटबॉल
लिबेर्टाडोर सिमोन बोलिवार स्टेडियम, ला पाज शहर के बीचोबीच है. स्टेडियम के आस-पास, तीसरी-चौथी या इनसे ऊपरी मंजिल पर रहने रहने वालों को अपनी खिड़की से ही मैच या स्टेडियम का शानदार दीदार होता है.
चीन में परिवहन और पार्क के साथ फुटबॉल
चीन के शेनयांग शहर के इस फुटबॉल स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सड़क के साइन बोर्डों को बड़े ध्यान से देखना पड़ता है. लियाओनिंग प्रांत का यह स्टेडियम हाइवे से घिरा हुआ है.
ओमान में खुष्क जमीन पर फुटबॉल
दक्षिणी ओमान में अल बातिनाह के खुष्क पहाड़ों के बीच एक हरी-भरी फुटबॉल पिच है. यह स्टेडियम मस्कट बैंक के ग्रीन स्पोर्ट्स अभियान के तहत बनाई गई. अभियान का मकसद, ओमान में खेल ढांचे को बेहतर बनाना और उसे ग्रामीण इलाकों तक ले जाना है.