इस महीने 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी
नवंबर में दुनिया की आबादी 8 अरब को पार कर जाएगी. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 15 नवंबर को ऐसा हो सकता है. इसके क्या मायने हैं, जानिए...
15 नवंबर को आठ अरब
15 नवंबर को दुनिया की आबादी आठ अरब को पार कर जाएगी. 1950 में दुनिया में ढाई अरब लोग थे. यानी पिछले 72 साल में आबादी तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है.
रफ्तार घटी
आबादी बढ़ने की रफ्तार पिछली सदी के मुकाबले बहुत कम हुई है. 1962 से 1965 के बीच 2.1 फीसदी की की दर से बढ़ रही थी, जो 2020 में 1 प्रतिशत से भी कम हो गई.
आधा प्रतिशत से कम
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2050 तक आते-आते आबादी की वृद्धि दर आधा प्रतिशत से भी कम हो सकती है.
इस दशक में आधा अरब और
जिस तरह औसत आयु और युवाओं की आबादी बढ़ी है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 और आधा अरब लोग धरती पर आ जाएंगे. 2050 तक पृथ्वी पर 9.7 अरब से ज्यादा लोग होंगे और 2080 के दशक में दुनिया की जनसंख्या 10 अरब को पार कर जाएगी.
दस अरब तक पहुंचेगे?
अमेरिकी संस्थान हेल्थ मीट्रिक्स एंड इवॉल्यूशन का अनुमान है कि पृथ्वी की आबादी कभी भी 10 अरब तक नहीं पहुंचेगी. 2020 में उसने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 2064 में पृथ्वी की आबादी अपने चरम को छू लेगी और सन 2100 में घटकर 8.8 अरब पर आ जाएगी.