विश्व-युद्धों का विध्वंस रुके 10 साल हो गए थे लेकिन शीतयुद्ध का दौर शुरू हो चुका था. वियतनाम युद्ध की आहट सुनाई देने लगी थी. 1955-1965 के दशक में अमेरिका और रूस की होड़ हथियार और विज्ञान के आविष्कारों को जन्म दे रही थी तो देशों को अपने प्रभाव में लाने की उनकी कोशिशें कई देशों को हलकान कर रही थी.