विश्वयुद्धों के खत्म होने के चार दशक बाद दुनिया कई मायने में बदल चुकी थी. कई देश रोटी, कपड़ा, मकान की बुनियादी जरूरतों से आगे बढ़ चुके थे. इसके बाद एक दौर वो भी आया जब कम्युनिस्ट सरकारें गिरने लगीं. अंतरिक्ष में आगे बढ़ते इंसान ने सुदूर शनि ग्रह को भी करीब से देख लिया था.