1965 से 1975 का कालखंड भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान की दो जंगों का गवाह बना. इसके अलावा अरब और इस्राएल के एक छोटे मगर निर्णायक युद्ध का गवाह बना. यह वही दशक था जब लीबिया में गद्दाफी का दौर आया और एशिया में पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बना. इसके साथ ही इंसान चांद पर पहुंच गया.