चीन में बढ़ते सिर्फ महिलाओं वाले समुदाय
चीन में कई महिलाएं एक गांव का रुख कर रही हैं. वहां वे पुरुषों की नजरों से दूर, बाकी महिलाओं के साथ खुशी खुशी रहती हैं.
सहज माहौल और एक दूसरे की मदद
"केकेज इमेजिनेटिव स्पेस" नाम वाला ये को-लिविंग स्पेस, सिर्फ महिलाओं के लिए है. जेजियांग प्रांत के हांगजो शहर के बाहर बसी इस जगह पर महिलाएं एक दूसरे की मदद करती हैं. वे अपनी बेहद निजी बातों को भी खुलकर शेयर करती हैं. इसके बदले उन्हें चार यूरो प्रति रात किराया चुकाना होता है.
सुकून की तलाश में
"केकेज इमेजिनेटिव स्पेस" की संस्थापक चेन यानी कहती हैं, "मैंने पुरुषों द्वारा किया जाने वाला कई तरह का दुर्व्यवहार झेला है, एक समय तो ऐसा आया जब मैं सामान्य ढंग से काम भी नहीं कर पा रही थी." इसी बुरे अनुभव ने उन्हें महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया.
एक सुरक्षित छत के नीचे
शंघाई से करीब 200 किलोमीटर दूर लिनअन में, चेन ने एक घर को मरम्मत के साथ चमकाना शुरू किया. उन्हें लगा कि कई महिलाएं ऐसी जगह चाहती हैं, जहां वे चीनी नववर्ष की छुट्टियों के दौरान बिल्कुल घर जैसा महसूस कर सकें, वो भी बिना पुरुषों के. पहली बार में ही 12 महिलाएं यहां आईं.
प्रकृति के साथ फिर से जुड़ाव
चेन यानी कहती हैं, "परिवार के भीतर भी, अक्सर महिलाओं को बुजुर्गों और बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है, साथ ही घर भी संभालना पड़ता है. उन्हें ऐसी जगह की जरूरत पड़ती है, जहां उन्हें ऐसी कोई भूमिका न निभानी पड़े और वे मौलिक रह सकें." चेन के मुताबिक प्रकृति के साथ जुड़ाव भी इसमें मदद करता है.
औरतों का बढ़ता नेटवर्क
शेयर किए जाने वाले इस घर को "हर स्पेस" नाम दिया गया है. पुराना फर्नीचर, दीवारों पर कैलिग्राफी और कविताएं, इसे अनूठा बनाती हैं. अब तक 120 महिलाएं करीब 475 यूरो की फीस देकर इसकी मेम्बर बन चुकी हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है.
अपने लिए जगह तैयार करतीं महिलाएं
इस घर का माहौल खुशनुमा है. महिलाएं आपस में बोर्ड गेम खेलती हैं, साथ में कॉफी पीती हैं. चीन में बार, जिम और कोवर्किंग स्पेस में लिंग के अधार पर अलग अलग जगह बनाने की मांग बढ़ती जा रही है.
आलोचना भी कम नहीं
समस्याओं के बारे में बात करना ठीक है, लेकिन कुछ आलोचक कहते हैं कि ये कोशिशें, समुदाय में लिंग विभाजन कर रही हैं. चेन, ऐसी आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहती हैं, "महिलाएं समाज का एक ग्रुप हैं जो समान जिंदगी और समस्याएं शेयर करता है. एक दूसरे को समझना और करुणा व्यक्त करना उनके लिए अक्सर ज्यादा आसान होता है."
दूसरे शहरों में भी शुरू हुआ ट्रेंड
सिर्फ हांगजो में ही नहीं, बल्कि अब राजधानी बीजिंग समेत कई शहर में ऐसी पहलें शुरू हो चुकी हैं. बीजिंग में लिलिथ जियांग ने महिलाओं के लिए "हाफ द स्काई" सेफ स्पेस शुरू किया है. वह कहती हैं कि भविष्य में यह गैर पारंपरिक जीवनशैली, अकेली महिलाओं के लिए एक विकल्प भी बन सकती है.